जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के परिसर में 12 दिसंबर को’द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव की घटना हुई। इस बाबत जेएनयू के एबीवीपी अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने बताया कि घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं, छात्रों को भी चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि पथराव स्क्रीनिंग के समय ही शुरू हुआ था जिसकी वजह से स्क्रीनिंग कुछ देर के लिए रोक दी गई, लेकिन बाद में इसे दोबारा से शुरू किया गया।
एबीवीपी दिल्ली की ओर से इस बाबत ट्वीट कर कहा गया, “गोधरा की सच्चाई न 20 साल पहले इनसे बर्दाश्त हुई थी, न आज हो रही है। अभाविप-जेएनयू द्वारा JNU के साबरमती ढाबे पर The Sabarmati Report की स्क्रीनिंग के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी के ठेकेदारों ने छात्रों पर पत्थर फेंके, स्क्रीनिंग में बाधा डाली और पोस्टर फाड़ दिए।”
बता दें कि साबरमती रिपोर्ट गोधरा का सच दिखाया गया है। इसमें विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में है जो बताते हैं कि कितनी चालाकी से साबरमती एक्सप्रेस में जिंदा जलाए गए कारसेवको की हत्या की बात छिपाई गई।