उत्तराखंड की धामी सरकार ने मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अध्याय जोड़ने का फैसला किया है। उत्तराखंड सरकार का मानना है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। इसमें भारत के सेना की वीरता और देश के प्रति समर्पण की कहानी होगी।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ सैन्य भूमि भी है। इसलिए बच्चों को सेना के वीरता की कहानी पता होनी चाहिए।
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन शमून कासमी ने इसकी जानकारी दी है कि मदरसों के आलिया यानी इंटरमीडिएट में ये चेप्टर होगा। उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं जिनमें करीब 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर की गाथा पढ़ाई जाएगी। इसे अमली जामा पहनाने के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है।