Tuesday, March 25, 2025

दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप: धौलाकुआँ के कॉलेज के नीचे 5km की गहराई में था केंद्र, आफ्टरशॉक के लिए PM मोदी ने दी सचेत रहने की सलाह

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (17 फरवरी 2025) की सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और इसका केंद्र धौलाकुआँ में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास पाँच किलोमीटर की गहराई में था।

पीएम मोदी ने लोगों से शांत-सतर्क रहने और प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है।

भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, धौलाकुआँ क्षेत्र में एक झील है, जो कई भूकंपों का केंद्र रहा है। 2015 में भी यहाँ 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालयी टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है। हिमालय से निकलने वाली भूकंपीय तरंगें और स्थानीय भूगर्भीय हलचलें इस क्षेत्र में झटकों का कारण बनती हैं। ये भूकंपीय ज़ोन IV में आता है, जो मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है।