पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर हमला हुआ है, जिसमें 14 पाकिस्तानी सैनिक सहित 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है।यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफॉर्म पर हुआ है। पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। इसे फिदायीन हमला बताया है।
BLA के प्रवक्ता ने कहा, “हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया। यह यूनिट इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रही थी। इस हमले को बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया है।”
इससे पहले क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा था कि यह घटना आत्मघाती धमाके जैसी लग रही है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जाँच चल रही है। इससे पहले ईदी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ।
(यह खबर अपडेट की गई है)