Wednesday, February 26, 2025

‘X (ट्विटर) में लगाना चाहता हूँ ₹17418 करोड़’: सुकेश चंद्रशेखर ने अब एलन मस्क को दिया ऑफर, पत्र लिख कहा- ‘माई मैन’

सुकेश चंद्रशेखर अक्सर अपने पत्रों के कारण चर्चा में आते रहते हैं। हाल में उन्होंने एलन मस्क को पत्र लिख डाला। सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को लिखे गए पत्र में कहा कि वह एक्स में 2 बिलियन डॉलर (लगभग 1,74,18,46,00,000 रुपए) का निवेश करना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी लिखा कि कि वह तुरंत 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे और अगले वर्ष एक और 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। सुकेश ने अपने पत्र में मस्क को “माई मैन” कहकर संबोधित किया और उनकी प्रशंसा की।

सुकेश के इस प्रस्ताव पर एलन मस्क की कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है, लेकिन जैकलीन फर्नांडिस को लिखे तमाम पत्रों के बाद अब सुकेश का यह पत्र खूब चर्चा में है।