Wednesday, December 25, 2024

बेबी… क्रिसमस गिफ्ट में 107 साल पुराना अंगूर का बाग दे रहा हूँ: जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने लिखा 3 पन्नों का लेटर, कहा- तुम्हारा हाथ पकड़कर घूमने को बेचैन हूँ

लगभग 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज को क्रिसमस की शुभकामना वाला पत्र लिखा है। दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश ने तीन पेज की अपनी चिट्ठी में लिखा, “एक-दूसरे के दूर रहने के बाद भी मुझे सांता क्लॉज बनने से कोई नहीं रोक सकता। बेबी, तुम्हारे लिए मेरे पास बहुत ही स्पेशल क्रिसमस है।”

सुकेश द्वारा लिखी गई चिट्ठी (साभार: आजतक)

सुकेश ने जैकलिन के लिए लिखा, “बेबी, तुम्हारा सांता आज तुम्हारी ख्वाहिश को हकीकत में बदल रहा है। तुम्हें जो मैं क्रिसमस गिफ्ट दे रहा हूँ, वह है 107 साल पुराना अंगूर का बाग है। इसमें एक खूबसूरत टस्कन शैली का घर है। मेरी जान, यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है। मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा। मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर अंगूर की बाग के आसपास घूमने के लिए बेचैन हूँ।”

ठग सुकेश ने आगे लिखा, “दुनिया को लग सकता है कि मैं क्रेजी हूँ। इसमे कोई शक भी नहीं है कि मैं तुम्हारे प्यार में क्रेजी हूँ। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो। दुनिया हमें एक बार फिर साथ देखेगी। बेबी, मैं तुमसे प्यार करता हूँ। मैं तुम्हारी तीन पेंडिंग हग्स और चुम्मा का इंतजार नहीं कर पा रहा हूँ। बहुत याद आ रही है।”