Tuesday, July 15, 2025

शादीशुदा बॉयफ्रेंड की ‘दूसरी बेगम’ बनने को तैयारी नहीं थी मॉडल शीतल, चाकुओं से गोद कर फेंक दी लाश: पुलिस को गुमराह करने के लिए कार सहित नहर में गिरने की कहानी गढ़ी

हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की गला रेतकर हत्या के मामले में बॉयफ्रेंड सुनील को सोमवार (16 जून 2025) शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित सुनील ने अपना जुर्म कबूला है। शीतल का शव सोनीपत की नहर से बरामद हुआ था। पुलिस की जाँच में सामने आया कि सुनील ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए अपनी कार भी नहर में गिरा दी थी, जिसमें शीतल भी थी।

शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है, लेकिन वह पति से अलग रहती थी। शीतल की मुलाकात सुनील से हुई, जो पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों वाला था।

जब शीतल को सुनील के शादीशुदा होने का पता चला, तो उसने सुनील से दूरी बनानी शुरू कर दी, क्योंकि वह उसकी दूसरी पत्नी बनने को तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज सुनील ने शीतल की हत्या कर दी।

नेहा ने यह भी बताया कि 15 जून 2025 की रात शीतल ने वीडियो कॉल पर सुनील के जरिए मारपीट करने की बात कही थी, जिसके बाद फोन कट गया। पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।