Tuesday, December 10, 2024

संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ट्रायल कोर्ट को एक्शन लेने से रोका

उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट का एक निर्देश सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (29 नवंबर) को सर्वे का आदेश देने वाले ट्रायल कोर्ट से कहा कि जब तक सर्वे आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद समिति की याचिका हाई कोर्ट में सूचीबद्ध ना हो जाए, तब तक वह संभल जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में आगे ना बढ़े।

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को यह भी निर्देश दिया कि वह एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखे और उसे ना खोले। इतना ही नहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन को शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए।