Thursday, April 24, 2025

न्यायाधीशों के पास कितनी है संपत्ति, सार्वजनिक होगी जानकारी: सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा करने पर हुए सहमत

सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने मंगलवार (1 अप्रैल 2025) को फुल-कोर्ट मीटिंग में अपनी संपत्ति की घोषणा करने पर सहमति जताई। बैठक में न्यायाधीशों ने निर्णय लिया कि वे अपनी-अपनी संपत्तियों को का ब्यौरा भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के समक्ष करेंगे। इसके बाद इसे सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसे कोई भी देख सकेगा।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की परिसंपत्तियों की घोषणाओं को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने के खास तौर-तरीकों को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने अपनी संपत्ति की डिटेल दे दी है। हालाँकि, इन घोषणाओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के जजों का यह निर्णय न्यायपालिका की पारदर्शिता में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगी थी। वहाँ एक कमरे में करोड़ों रुपए नकदी जल कर खाक हो गए थे। इसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे। उन सवालों के बीच यह निर्णय लिया गया है।