सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पीवी संजय कुमार ने कहा है कि जजों का ईगो बहुत नाजुक होता है। उन्होंने एक वकील को हिदायत दी कि सुप्रीम कोर्ट के जजों का ईगो कभी हर्ट नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने युवा वकील से कहा कि अगर वह सुप्रीम कोर्ट के जजों का ईगो हर्ट करेगा तो उसका केस बाहर हो जाएगा।
बुधवार (28 मई, 2025) को एक सुनवाई के दौरान एक मामले में पेश हुए जूनियर वकील ने बताया कि उसके सीनियर एक मामले में पेश होने हाई कोर्ट गए हैं। इस पर जस्टिस पीवी संजय कुमार ने युवा वकील को यह हिदायत दी।
उन्होंने कहा, “आपको इतना ईमानदार नहीं होना चाहिए। भविष्य में यह सीख लें- आपको सुप्रीम कोर्ट में कभी यह नहीं कहना चाहिए कि आपका सीनियर हाई कोर्ट में व्यस्त है… हमारा ईगो बहुत नाजुक है। आप जज के ईगो को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते। आपका केस सीधे बाहर हो जाएगा। मेरिट के आधार पर नहीं। ऐसी बातें न करें। छोटे-मोटे झूठ बोलने की अनुमति है।”