सुप्रीम कोर्ट ने एक पूर्व जज के ऊपर दर्ज किए गए यौन शोषण के केस को रद्द करने से इनकार कर दिया है। पूर्व जज के खिलाफ यौन शोषण का यह मामला उसकी खुद की बेटी ने दर्ज करवाया है। इसे रद्द करवाने के लिए पूर्व जज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी।
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन ने बुधवार (11 जून, 2025) को सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “यह बहुत ही चौंकाने वाला मामला है। यह एक पूर्व जज से जुड़ा मामला है। उस पर दुराचार के गंभीर आरोप हैं… यह मामला किसी भी मानक से रद्द करने लायक नहीं है।”
कोर्ट में पूर्व जज ने यह याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ डाली थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के किसी भी पहलू में दखल देने से इनकार कर दिया है।