गुजरात के गिर सोमनाथ में उर्स कराने की माँग को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। ये माँग हाजी मंगरौली शाह दरगाह के प्रबंधकों ने की थी। प्रबंधकों का कहना था कि वो 1 से 3 फरवरी के बीच उर्स आयोजित कराना चाहते हैं क्योंकि सालों से ऐसा होता आया है।
हालाँकि, गुजरात सरकार का कहना था कि जिस क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कराने की बात हो रही है वो सरकारी भूमि है। वहाँ से अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मजहबी स्थल हटा दिए गए हैं।
गुजरात सरकार ने ये भी बताया कि जिस भूमि पर उर्स कराने की माँग हो रही है उसपर से अतिक्रमण हटाने के बाद हिंदू धार्मिक अनुष्ठानों समेत किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा रही।
दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद पीठ ने कहा कि मुख्य मामले में मामले को सुने बिना आवेदन में किए गए अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा सकता।