Wednesday, April 23, 2025

न जहर दी, न गला घोंटा: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चकवर्ती को क्लीनचिट

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले के बाद शक के घेरे में आई रिया चक्रवर्ती को जाँच एजेंसियों ने 5 साल बाद क्लीन चिट दी है। ये खबर सीबीआई द्वारा मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद सामने आई।

साल 2020 में सुशांत की मौत के बाद एक्टर के पिता और बहनों ने अलग-अलग केस किया था जिसमें रिया पर आरोप था कि उन्होंने एक्टर को उकसाया। हालाँकि अब सीबीआई ने इस मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट पटना की एक विशेष अदालत के समक्ष दी है और दूसरी मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष।

जाँच अधिकारियों का कहना है कि अब अदालत तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर एजेंसी को आगे की जाँच के आदेश दिए जाएँ।

बता दें कि सुशांत कि मौत के बाद कई कयास लगाए जा रहे थे। इस क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यहाँ तक कह रहे थे कि रिया ने ही SSR का गला घोंटा होगा या उन्हें जहर देकर मारा होगा।