Saturday, October 12, 2024

‘स्वरा भास्कर को सेक्स पसंद, इसलिए फहाद अहमद से किया निकाह’: मीडिया रिपोर्टों पर भड़की अभिनेत्री, कहा- यह जहालत और घटियापन का मिश्रण

स्वरा भास्कर और उनके शौहर फहाद अहमद का एक इंटरव्यू चर्चा में है। यह इंटरव्यू उन्होंने अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल को उनके यूट्यूब चैनल ‘कपल ऑफ थिंग्स’ को दिया है। इसमें स्वरा और उनके शौहर ने अपने संबंधों को लेकर बात की है।

इंटरव्यू के दौरान फहाद के एक बयान की मीडिया रिपोर्टिंग पर स्वरा भास्कर उखड़ गई हैं। ‘न्यूज 24’ सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इंटरव्यू के दौरान फहाद अहमद ने कहा कि उनके और स्वरा के बीच एकमात्र समान बात उनका ‘सेक्सुअल ओरिएंटेशन’ है। न्यूज 24 के कुछ स्क्रीनशॉट, जिसमें से एक की हेडलाइन- स्वरा भास्कर को सेक्स पसंद था… यही हमें करीब लाया शेयर करते हुए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया में नाराजगी जताई है।

उन्होंने पर किए गए पोस्ट में कहा है, “हिंदुस्तान में पत्रकारिता का स्तर कितना गिरा हुआ है, ये हेडलाइन और ये आर्टिकल दर्शाता है। इंटरव्यू में फहाद मजाकिया अन्दाज में कहते हैं कि हमारी हर सामाजिक पहचान अलग है, सिवाए ये कि हमारी ‘सेक्सुअल ओरिएंटेशन’ एक ही है- अर्थात् दोनों cis gender हिटरोसेक्सुअल (heterosexual) हैं। इसका ये अर्थ समझ आया है न्यूज 24 को। जहालत और घटियापन का बेहतरीन मिश्रण।”