स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर नया विवाद छिड़ता दिख रहा है। पहले रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में विवादित कॉमेंट किया और अब अब फीमेल कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी माँ पर अश्लील टिप्पणी कर आग में घी डालने का काम किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वाति सचदेवा ‘वाइब्रेटर’ का जिक्र करते हुए अपनी माँ के साथ हुई बात को मजाक में उड़ाती हैं। स्वाति ने कहा, “मेरी माँ कूल बनने की कोशिश में मेरा वाइब्रेटर पकड़कर ठुमकते हुए आईं और बोलीं, ‘बैठो, दोस्त की तरह बात करनी है।’ मुझे लगा वो मेरा वाइव्रेट उधार माँगने वाली हैं।”
ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) March 28, 2025
इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है
जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं
कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है pic.twitter.com/OdgZLHGAbm
ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। हालाँकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “ये कूल नहीं, बेशर्मी है। कॉमेडी के नाम पर मम्मी-पापा को भी नहीं छोड़ा। वहाँ हँसने वाले भी शर्मिंदगी के हकदार हैं।”

लोग इसे नीचता और घटियापन कह रहे हैं।