Saturday, March 29, 2025

वाइब्रेटर, उधार माँगने आ गई माँ… रणबीर इलाहबादिया के बाद स्वाति सचदेवा की फूहड़ता हुई वायरल: भड़के नेटीजन्स ने बताया ‘घटियापन’

स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर नया विवाद छिड़ता दिख रहा है। पहले रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में विवादित कॉमेंट किया और अब अब फीमेल कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी माँ पर अश्लील टिप्पणी कर आग में घी डालने का काम किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वाति सचदेवा ‘वाइब्रेटर’ का जिक्र करते हुए अपनी माँ के साथ हुई बात को मजाक में उड़ाती हैं। स्वाति ने कहा, “मेरी माँ कूल बनने की कोशिश में मेरा वाइब्रेटर पकड़कर ठुमकते हुए आईं और बोलीं, ‘बैठो, दोस्त की तरह बात करनी है।’ मुझे लगा वो मेरा वाइव्रेट उधार माँगने वाली हैं।”

ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है। हालाँकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “ये कूल नहीं, बेशर्मी है। कॉमेडी के नाम पर मम्मी-पापा को भी नहीं छोड़ा। वहाँ हँसने वाले भी शर्मिंदगी के हकदार हैं।”

वीडियो पर आए रिएक्शन (फोटो साभार: News18)

लोग इसे नीचता और घटियापन कह रहे हैं।