पश्चिम एशियाई देश सीरिया में राष्ट्रपति बसर अल असद की सरकार का पतन लगभग तय है। आशंका जताई जा रही है कि राष्ट्रपति असद देश छोड़ चुके हैं। राजधानी दमिश्क में इस्लामी विद्रोही संगठन घुस गए हैं। उन्हें तुर्की का समर्थन प्राप्त है।
सीरियाई सेना ने असद के शासनकाल की समाप्ति को लेकर संकेत दिए हैं। सीरिया के विद्रोही संगठन के एक कमांडर ने कहा है कि देश में 50 साल का बाथ पार्टी और 13 साल का अत्याचार का शासन अब समाप्त हुआ है। विदेशी मीडिया एजेंसियों ने कहा है कि सीरियाई सेना अब लड़ाई से पीछे हट चुकी है और मैदान इन आतंकियों के लिए खाली है।
गौरतलब है कि 2011 के बाद से ही सीरिया में गृह युद्ध चल रहा है। इससे पहले कई बार असद सरकार को गिराने की कोशिशें फेल हो चुकी हैं। हालाँकि, इस बार एक ऐसे ग्रुप को पश्चिमी देशों और तुर्की का समर्थन मिला है, जो पहले ISIS और अल कायदा के साथ था। उसने काफी तेजी से देश पर कब्जा किया है।