ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की करारी शिकस्त देखने के बाद अब ताइवान भारत में विकसित ड्रोन डिटेक्ट, डिटर एंड डिस्ट्रॉय ‘D4 एंटी ड्रोन’ सिस्टम को खरीदना चाहता है। यह सिस्टम DRDO, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और जेन टेक्नोलॉजीज ने बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग, डीआरडीओ ने खुद पुष्टि की है कि D4 एंटी ड्रोन खरीदने की माँग ताइवान ने की है।
बता दें कि ये भारत का पहला स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम है, जो हर दिशा से आने वाले ड्रोन्स का खात्मा करने में सक्षम है। ताइवान इसे चीन से होने वाले हमलों के विरुद्ध इस्तेमाल करने के लिए लेना चाहता है।