तमिल फिल्म इंडस्ट्री एक्टर और हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले विजय ने वक्फ कानून को चुनौती दी है। उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि यह कानून संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के खिलाफ है और धार्मिक आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देता है।
विजय ने अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के माध्यम से यह याचिका दायर की है। उन्होंने इस कानून को वापस लेने की माँग की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि, अगर ये कानून वापस नहीं लिया गया तो उनकी पार्टी मुस्लिमों के साथ मिलकर कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विजय ने अपनी राजनीति की दिशा स्पष्ट कर दी है। बता दें कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएँ दायर की गई है, जिस पर 16 अप्रैल, 2025 को सुनवाई होगी।