तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार (5 मार्च) को एक व्यक्ति और उसके साथ डेटिंग कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने 35 साल की एक महिला को जहर देने और फिर 30 फुट गहरी खाई में फेंकने का आरोप किया है। पुलिस के अनुसार, तिरुचि जिले की रहने वाली मृतक महिला एम लोगानायागी उर्फ अलबिया 22 साल के आरोपित शख्स अब्दुल अबीज पर शादी का दबाव डाल रही थी।
अब्दुल अबीज पेरम्बलूर के एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष का छात्र है। वहीं, इस हत्याकांड में उसका साथ देने वाली एक महिला 22 साल की एस थाविया सुल्ताना है, जो आईटी कंपनी में काम करती है। वहीं, दूसरी महिला 21 साल की आर मोनिशा है, जो विल्लुपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा है। वह पिछले कुछ सालों से अब्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतका अलबिया सलेम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर में काम करती थी और एक महिला छात्रावास में रह रही थी। जाँच में पता चला कि अब्दुल अबीज ने सुल्ताना और मोनिशा के साथ मिलकर 1 मार्च की रात को अलबिया को बहला-फुसलाकर यरकौड हिल ले गया। वहाँ उसे जहर का इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को खाई में फेंक दिया।
बकौल पुलिस, अलबिया और अब्दुल ऑनलाइन मिले थे। इसके बाद अब्दुल ने उससे शादी का वादा करके उसके साथ कई बार सेक्स किया था। अलबिया ने अब्दुल से निकाह के लिए इस्लाम भी अपना लिया था और अपना नाम बदलकर लोगानायागी से बदलकर अलबिया रख लिया था। उधर, अब्दुल ने सुल्ताना और मोनिशा से संबंध विकसित कर लिया और अलबिया को नजरअंदाज करने लगा। जब अलबिया ने शादी का दबाव बनाया तो उसकी हत्या की योजना बना ली।