तमिल नाडु के वन मंत्री के राजाकन्नप्पन ने पिछले दिनों तेंदुए का शिकार हुई बच्ची की मौत को सामान्य बता दिया। मंत्री ने कहा कि ऐसे हाथी और बाकी जानवरों का हमला काफी सामान्य हैं। साथ ही कहा कि रोजाना बढ़ती इन घटनाओं के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है।
दरअसल, मंत्री के राजाकन्नप्न चेन्नई के वंडालूर चिड़ियाघर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रिपोर्टर के सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने यह बयान दिया। इसके बाद जब रिपोर्टर ने जवाब पर दोबारा सवाल किया तो मंत्री ने उलटा रिपोर्टर से पूछा कि वह किस मीडिया संगठन से जुडा़ है।
इसके बाद मंत्री ने जानवरों के हमले से बच्ची की जान जाने के मुद्दे को भटका दिया। मंत्री ने वालपराई घटना सहित अन्य मौतों के लिए मुआवजा देने की बात कह दी। फिर रिपोर्टर ने पूछा कि क्या पैसा ही एकमात्र समाधान है? इसके जवाब में मंत्री ने चुप्पी साध ली।
गौरतलब है कि कोयम्बटूर के वेलपराई में शुक्रवार (20 जून 2025) को चार साल की बच्ची को तेंदुआ उसकी माँ के पास से उठा ले गया। कई घंटों की तलाश के बाद जंगल में पड़ा मिला।