Sunday, February 16, 2025

27.5kg सोना, 1116kg चाँदी, 11344 साड़ी… जानिए जयललिता की कौन-कौन सी ‘प्रॉपर्टी’ तमिलनाडु सरकार को लौटाई गई, करप्शन केस में हुआ था जब्त

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की जब्त की गई संपत्ति को कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु सरकार को सौंप दी है। जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 27.558 किलोग्राम सोने के आभूषण और 1,116 किलोग्राम चाँदी के साथ-साथ 1,526 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज और 2.20 लाख रुपए नकद जब्त की किए गए थे। कोर्ट के आदेश पर यह इन संपत्तियों को तमिलनाडु को सौंपा गया है।

तमिलनाडु को लौटाई गईं संपत्तियों में सोने-हीरे का मुकुट, सोने की तलवार सहित 11,344 रेशमी साड़ियाँ, 750 जोड़ी चप्पल, दर्जनों घड़ियाँ, 250 शॉल, 12 रेफ्रिजरेटर, 10 टेलीविजन सेट, 8 वीसीआर, एक वीडियो कैमरा, 4 सीडी प्लेयर, 2 ऑडियो डेक, 24 टेप रिकॉर्डर, 1040 वीडियो कैसेट और 5 लोहे के लॉकर भी शामिल हैं। ये सभी संपत्तियाँ कर्नाटक विधानसौधा कोषागार में रखे गए थे। 

इन संपत्तियों पर जयललिता के भतीजा और भतीजी ने दावा करते हुए हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद बेंगलुरु की विशेष न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि जयललिता की जब्त की गई संपत्तियों को तमिलनाडु सरकार को सौंप दे। इसके बाद संपत्ति हस्तांतरण की यह प्रक्रिया शनिवार (15 फरवरी) को समाप्त हो गई।