Tuesday, March 18, 2025

स्कूल के टॉयलेट में 13 साल की छात्रा को ले जाते थे शिक्षक, करते थे रेप: 1 महीने स्कूल नहीं आई पीड़िता तो खुला मामला, तमिलनाडु में भड़के स्थानीय लोग

तमिलनाडु के कृष्णानगरी जिले में एक 9वीं की छात्रा के गैंगरेप का मामला आया है। 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बाहर के हैवान नहीं, उसके अपने स्कूल के तीन शिक्षक हैं। मामले में शिकायत होने बाद अब परिजनों ने सख्त कार्रवाई की माँग की है। वहीं स्थानीयों में भी काफी गुस्सा है।

पुलिस ने छात्रा की माँ की शिकायत के आधार पर सरकारी स्कूल के तीनों टीचरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा है। ये तीनों बच्ची को वॉशरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे। इनकी उम्र 37 से 47 के बीच की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा महीने भर से स्कूल नहीं आ रही थी, प्रिंसिपल ने जब पूछताछ की तो माँ ने सारे मामले के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद उन्होंने तुरंत केस को पुलिस में दर्ज कराने की सलाह दी और केस जिला बाल संरक्षण अधिकारी के पास गया। बाद में कार्रवाई हुई।