Sunday, March 23, 2025

‘तुरंत बच्चे पैदा करें’: CM स्टालिन ने तमिलनाडु के लोगों से की अपील, परिसीमन हंगामे के बीच बोले- लोकसभा सीट कम ना हो जाए

भारत में अगले साल 2026 को निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होना है। इसके तहत जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा को फिर से निर्धारित किया जाएगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर राजनीति शुरू कर दी है। स्टालिन का दावा है कि इससे तमिलनाडु लोकसभा की सीटें घट जाएँगी। तमिलनाडु में इस समय लोकसभा की 39 सीटें हैं।

सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु के लोगों से तुरंत बच्चे पैदा करने का आग्रह किया है, ताकि वे अगले साल जनसंख्या आधारित परिसीमन के प्रभाव का मुकाबला कर सकें। उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कहूँगा कि आप अपना समय लें, लेकिन तुरंत बच्चा पैदा करें।” उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम ने अब राज्य को नुकसान में डाल दिया है। उन्होंने तमिलों को डराते हुए कहा कि जनसंख्या आधारित परिसीमन तमिलनाडु का केंद्र में प्रतिनिधित्व कम हो जाएगा।