Tuesday, March 25, 2025

जिसकी माँ कैंसर मरीज उसने चेन्नई के डॉक्टर को मारा चाकू, पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने ‘उत्तर भारतीय’ पर फोड़ दिया ठीकरा: पकड़े गए तो दी सफाई

चेन्नई के कलैनार अस्पताल में कैंसर के एक डॉक्टर पर व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। डॉक्टर बालाजी को तमिलनाडु के ही रहने वाले हमलावर विग्नेश ने 7 बार चाकू मारा। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विग्नेश की माँ का इसी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था और उसका कहना था कि इलाज सही से नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उसने हमला कर दिया।

विग्नीश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि डॉक्टर बालाजी का इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद तमिलनाडु में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इस हमले की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने निंदा की है, उन्होंने डॉक्टरों को सुरक्षा देना अपना कर्तव्य बताया है।

वहीं इस हमले के बाद DMK सरकार में स्वास्थ्य मंत्री MA सुब्रमनियन ने 4 उत्तर भारतीयों को दोषी बता दिया। उन्होंने एक बयान में बताया कि यह हमला उत्तर भारतीयों ने किया। बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई जारी की है।