Tuesday, March 25, 2025

तमिलनाडु में यूट्यूबर ने भ्रष्टाचार को किया उजागर, सफाई कर्मचारी बन घर में घुस गए गुंडे: तोड़फोड़ कर टट्टी बिखेरा, माँ को धमकाया

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में यूट्यूबर ‘सवुक्कु’ शंकर के घर पर रविवार (23 मार्च 2025) को 20 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। सफाई कर्मचारियों जैसे कपड़े पहने हमलावरों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनकी माँ को भी धमकाया। यही नहीं, हमलावरों ने फर्श पर कूड़ा फेंक दिया और इंसानी मल वाला सीवेज (गटर का कचरा) भी उनके घर में बिखेर दिया।

यूट्यूबर सवुक्कु’ शंकर ने आरोप लगाया कि ये हमला उनके हालिया खुलासे से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने चेन्नई नगर निगम के सीवेज ट्रक खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “मेरी बात सफाई कर्मचारियों के खिलाफ नहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ थी।” उन्होंने चेन्नई पुलिस आयुक्त ए. अरुण पर हमले को उकसाने का आरोप लगाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी यूट्यूबर ने जारी किया।

पूर्व मुख्यमंत्री AIADMK नेता के. पलानीस्वामी ने इसे ‘क्रूरता की पराकाष्ठा’ करार दिया है। वहीं, तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली है।