Friday, March 21, 2025

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने पुस्तक मेले को बनाया निशाना, लाठी-डंडा लेकर आए मदरसों के छात्र : बोलीं तस्लीमा नसरीन- जिहादियों को पनाह दे रही यूनुस सरकार

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक पुस्तक मेले पर हमला कर दिया। मदरसे के छात्रों की एक भीड़ लाठी डंडे लेकर ‘अमर एकुशे पुस्तक मेला’ पहुँची और एक प्रकाशक के स्टाल पर धावा बोल दिया। यह प्रकाशक बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की पुस्तकें प्रकाशित करते और बेचते हैं।

हमलावरों ने सब्यसाची प्रकाशन के स्टाल पर हमला किया और किताबें फेंक दी। उन्होंने मालिक शताब्दी वोबो पर भी हमला किया। तस्लीमा नसरीन ने बताया कि उनकी किताब को पहले ही पुलिस और प्रशासन हटवा दिया था लेकिन फिर भी उनके प्रकाशक को निशाना बनाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इन इस्लामी कट्टरपन्थियों को बढ़ावा दे रही है। पुस्तक मेले में हुए इस हमले की बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने आलोचना की है।