Sunday, July 13, 2025

समलैंगिक मर्दों ने 13 महीने के बच्चे को लिया गोद, ताकि कर सकें रेप: प्रताड़ना से हुई मौत, ब्रिटेन का मामला

इंग्लैंड में एक शख्स ने 13 महीने के बच्चे का लगातार रेप किया और उसके साथ बर्बरता की। बच्चे की यौन प्रताड़ना के चलते मौत हो गई। इसमें उसका साथ उसके पुरुष साथी ने भी दिया था। आरोपित का नाम जेमी वारले है और वह एक स्कूल में टीचर है।

वारले के साथ ही उसके पुरुष पार्टनर जॉन मैक्गोवन-फ़ज़केर्ले को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि वारले ने 13 महीने के इस बच्चे को गोद लेने के नाम पर लगातार उसका रेप किया। इसके चलते बच्चे की मौत हो गई। वह अस्पताल पहुँचने से पहले ही मर चुका था।

वारले पर हत्या, रेप, यौन प्रताड़ना समेत कई धाराएँ लगाई गई हैं। मृतक बच्चे का परिवार अब इस मामले में कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है। यह घटना इंग्लैंड के लंकाशायर शहर में हुई है। घटना के बाद दोनों आरोपित हिरासत में लिए जा चुके हैं।