ईरान में तीन भारतीय नागरिक मई में पहुँचने के बाद अचानक लापता हो गए। घरवालों को कई दिन तक कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद उनके पास 1 करोड़ रुपए की फिरौती माँग आई तो उन्होंने भारतीय दूतावास से मदद माँगी। अब एक महीने बाद तीनों को तेहरान पुलिस ने खोज निकाला है। तीनों नागरिक पंजाब के रहने वाले हैं।
पंजाब के होशियारपुर और धूरी के रहने वाले तीन युवक ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करने के लिए डंकी रूट से यात्रा कर रहे थे। इसके तहत वे 1 मई 2025 को ईरान पहुँचे। वहाँ पहुँचते ही तेहरान में उन्हें किडनैप कर लिया गया था।
घरवालों की जानकारी देने बाद भारतीय दूतावास ने ईरान से मदद ली। इसके बाद तेहरान पुलिस ने तीनों को साउथ तेहरान के विरामिन से तीनों युवकों को छुड़ाया।
Three missing Indian citizens freed by Tehran police
— Iran in India (@Iran_in_India) June 3, 2025
Local media in Iran say police have found and released three Indian men who had gone missing in Iran.https://t.co/YAkirkKRHg
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने का वादा किया। इसके लिए पहले सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही, पर बाद में एजेंट ने लेओवर का बहाना बनाकर ईरान की फ्लाइट में बिठा दिया।