Sunday, June 22, 2025

राजनीति करने वाले जयचंद… पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद छलका तेज प्रताप यादव का दर्द: पोस्ट में लिखा- ‘मम्मी-पापा आप में मेरी दुनिया समाई है… आप खुश रहें’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार (1 जून 2025) को एक्स पर अपने माता पिता के लिए एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है”।

तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है, “भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा”।

25 मई को राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव को उनकी शादी को लेकर उठे विवादों के चलते छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं लालू यादव ने उनसे अपना रिश्ता खतम करने की बात भी कही थी।