तेज प्रताप यादव सोमवार (30 जून 2025) को अनुष्का यादव के घर मिलने पहुँच गए। यहाँ तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारा पारिवारिक रिश्ता है, इसीलिए मिलने आए हैं। कोई रोकेगा थोड़े ना।” बता दें कि अनुष्का यादव के साथ फोटो को लेकर ही तेज प्रताप यादव विवादों में घिरे थे।
तेज प्रताप यादव ने अब अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने यह भी माना कि वह उनका ही पोस्ट था, लेकिन फोटो और वीडियो उन्होंने नहीं डाले थे। तेज प्रताप यादव ने कहा, “हाँ, यह बात जरूर है कि वह पोस्ट मेरी आईडी से ही हुआ था। वैसे भी प्रेम तो सभी करते हैं। प्यार किया तो किया… इसमें कोई गलती नहीं है।”
अनुष्का यादव वही हैं, जिनके साथ तेज प्रताप यादव की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर तेज प्रताप ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। मामला तूल पकड़ने के बाद तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और घर से बेदखल कर दिया था।