Monday, July 14, 2025

लालू यादव ने जिस बेटे को घर-पार्टी से निकाला, उसने बिहार सरकार से माँगी सुरक्षा: बोले तेज प्रताप – पीछे लगे हैं 4 से 5 दुश्मन, इनकी साजिश से मेरी जान को खतरा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से निष्कासन के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को चेतावनी दी कि उनके निजी जीवन में कोई दखल न दे। तेज प्रताप ने कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूँ, मेरी जान को खतरा है। 4-5 लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।” उन्होंने बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की माँग की।

तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया, लेकिन अपनी राजनीतिक यात्रा जारी रखने की बात भी कही। उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी और परिवार से निकाला गया, लेकिन जनता मेरे साथ है। मैं नई पार्टी नहीं बनाऊँगा, जनता के बीच जाऊँगा।”

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उन्हें दबाने की कोशिश की। उन्होंने माता-पिता का सम्मान करने की बात दोहराई, लेकिन साजिश का शिकार होने का दावा किया।