Tuesday, June 24, 2025

तेजस्वी यादव को हुआ बेटा तो खुद को नहीं रोक पाए ‘बड़े पापा’ तेज प्रताप, RJD-घर से बेदखली के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी: अनुष्का के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में हैं

तेजस्वी यादव की पत्नी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर ‘बड़े पापा’ बनने की खुशी जताई है। अनुष्का यादव और निशु सिन्हा के साथ संबंधों का खुलासा होने के बाद पहली बार तेज प्रताप ने चुप्पी तोड़ी है।

एक्स/ट्विटर पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा,”श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..”

गौरतलब है कि अनुष्का यादव के साथ संबंधों की बात सार्वजनिक होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को कथित नैतिक और पारिवारिक मूल्यों का हवाला देते हुए पार्टी और घर से बेदखल कर दिया था। हालाँकि, इस पर अभी तक तेज प्रताप की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अनुष्का के साथ सोशल मीडिया में आई तस्वीरों को उन्होंने AI का इस्तेमाल करार दिया था। कहा था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।