Sunday, March 23, 2025

तेलंगाना के प्राचीन अमरेश्वर स्वामी मंदिर में आग, हनुमान जी की मूर्ति जलकर खाक: पुजारी ने जताई साजिश की आशंका

तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले के महादेवपुर मंडल के अंबातपल्ली गाँव में स्थित प्राचीन श्री अमरेश्वर स्वामी मंदिर में गुरुवार (21 नवंबर 2024) की रात आग लग गई। इस हादसे में भगवान हनुमान की मूर्ति पूरी तरह जल गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग ने मंदिर के गर्भगृह को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिसमें पूजा सामग्री और पुजारी के कपड़े भी जल गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुँची प्रशासनिक टीम ने मंदिर का निरीक्षण किया।

मंदिर के पुजारी नागेश्वर शर्मा ने घटना पर शक जताते हुए बताया कि उन्हें हनुमान जी की मूर्ति पर प्लास्टिक सामग्री के निशान मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना जानबूझकर की गई हो सकती है। स्थानीय लोग और पुजारी अब विद्वानों से सलाह लेकर हनुमान जी की मूर्ति को फिर से स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

बीजेपी नेता ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ कॉन्ग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “तेलंगाना के अंबातिपल्ली अमरेश्वर मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जलाए जाने की घटना हिंदू मंदिरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। राहुल गाँधी और अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली है। राज्य पुलिस ऐसे हमलों को रोकने में क्यों नाकाम हो रही है?”

पहले भी हुआ था मंदिर पर हमला

इससे पहले तेलंगाना के कुरमागुडा क्षेत्र में स्थित मुथ्यालम्मा मंदिर को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सलीम सलमान ठाकुर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसने अपराध स्वीकार किया था।