Wednesday, February 12, 2025

‘क्या कर रही हो तुम, तुम्हारे पास कॉमन सेंस है नहीं है?’: तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार के मंत्री ने महिला कलेक्टर को सबके सामने डाँटा, Video वायरल

तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने पामेला सतपति नाम की महिला IAS अधिकारी को कई लोगों के सामने डाँट दिया। महिला कलेक्टर पर चिल्लाते हुए रेड्डी ने कहा, “तुम क्या कर रही हो? तुम्हारे पास कॉमन सेंस है नहीं है क्या?” इस दौरान महिला कलेक्टर ने मंत्री के सामने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे उन पर चिल्लाते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, शुक्रवार (25 जनवरी) को तेलंगाना के करीमनगर में एक सरकारी कार्यक्रम था। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर भी आए थे। वे कुछ विकास परियोजनाओं के उद्धाटन के लिए तेलंगाना आए थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेड्डी ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन की बात कहकर जनता, नेताओं और अन्य अधिकारियों के सामने ही करीमनगर की जिला कलेक्टर पामेला सतपति पर गुस्सा गए। सोशल मीडिया पर रेड्डी की खूब आलोचना हो रही है।