Thursday, February 20, 2025

अमेरिका के मॉल में भारतीय छात्र साई तेजा की गोली मारकर हत्या, सहकर्मी ने कहा था- इंतजार करना, नमाज पढ़ने जा रहा हूँ

तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले 22 वर्षीय भारतीय छात्र साई तेजा नुकरापु की अमेरिका के शिकागो में गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात गुरुवार (29 नवंबर, 2024) को एक मॉल में हुई, जहाँ वह पार्ट-टाइम कैशियर के रूप में काम कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिफ्ट खत्म होने के बाद साई तेजा घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके सहकर्मी ने उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा क्योंकि वह नमाज पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान, दो हमलावर दुकान पर पहुँचे और कैशियर से पैसे सौंपने की माँग की। साई तेजा ने पूरी तरह सहयोग करने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से साई तेजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

साई तेजा के परिवार को यह दुखद समाचार 30 नवंबर की सुबह 5:40 बजे भारतीय समयानुसार उनके दोस्तों से मिला। परिवार इस असहनीय घटना से टूट गया है। साई तेजा के पिता कोटेश्वर राव और माँ वाणी खम्मम के रापर्थीनगर में रहते हैं।