Sunday, February 23, 2025

तेलंगाना सुरंग हादसे में अब भी फँसे 8 मजदूर, कीचड़ की वजह से बचाव कार्यों में आ रही दिक्कत: आर्मी की इंजीनियर टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार (22 फरवरी 2025) की सुबह निर्माणाधीन सुरंग (टनल) का हिस्सा गिरने से कई मजदूर फँस गए थे। इनमें से 52 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब भी 8 मजदूर फँसे हुए हैं। यह हादसा श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल प्रोजेक्ट के दौरान हुआ, जहाँ अमेरिकी तकनीक की टनल बोरिंग मशीन से खुदाई चल रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव कार्य में जुटी टीमों को भारी कीचड़ और मलबे के कारण सुरंग में अंदर जाने में दिक्कत हो रही है। राहत कार्य में मदद के लिए भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स (ETF) को भी तैनात किया गया है।

स्थानीय सांसद मल्लू रवि ने बताया कि हादसे के वक्त सुरंग में कुछ विदेशी इंजीनियर भी मौजूद थे। राहत कार्यों का जायजा लेने पहुँचे तेलंगाना मंत्री उत्तम रेड्डी ने बताया कि सुरंग की कुल लंबाई 44 किलोमीटर है और इसका उद्देश्य नलगोंडा जिले को सिंचाई जल पहुँचाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी ताकत से राहत कार्यों में जुटी है।