Saturday, June 21, 2025

जो यहूदी प्रदर्शनकारी कर रहे थे इजरायली बंधकों को छुड़ाने की माँग, उन पर मोहम्मद सोलिमन ने फेंकी आग: चिल्लाता रहा- फ्री फिलीस्तीन, अमेरिका ने बताया- आतंकी हमला

अमेरिका के कोलोराडो में स्थित बोल्डर में रविवार (1 जून 2025) को हुए एक हमले में छह लोग घायल हुए हैं। FBI ने इसे आतंकी हमला कहा है। हमला करने वाले शख्स ने वहाँ ‘फ्री फिलीस्तीन’ का नारा लगाते हुए फ्लेमथ्रोवर (आग फेंकने वाली बॉटल) से हमला किया।

बोल्डर के एक मॉल में ‘रन फॉर देयर लाइव्स’ नाम का यहूदी प्रदर्शनकारियों का एक समूह गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई की माँग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था, उसी दौरान ये हमला हुआ। संदिग्ध हमलावर की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस हमले के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें लोग इधर-उधर भागते दिख रहें हैं।

घटना को लेकर एफबीआई के उप निदेशक डैन बोनजिनो ने कहा, “प्रारंभिक साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार यह मामला वैचारिक रूप से प्रेरित आतंकवाद का लगता है। फिलहाल जाँच जारी है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।”