अमेरिका के कोलोराडो में स्थित बोल्डर में रविवार (1 जून 2025) को हुए एक हमले में छह लोग घायल हुए हैं। FBI ने इसे आतंकी हमला कहा है। हमला करने वाले शख्स ने वहाँ ‘फ्री फिलीस्तीन’ का नारा लगाते हुए फ्लेमथ्रोवर (आग फेंकने वाली बॉटल) से हमला किया।
बोल्डर के एक मॉल में ‘रन फॉर देयर लाइव्स’ नाम का यहूदी प्रदर्शनकारियों का एक समूह गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई की माँग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था, उसी दौरान ये हमला हुआ। संदिग्ध हमलावर की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस हमले के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें लोग इधर-उधर भागते दिख रहें हैं।
Mohamad Soliman was arrested today for throwing Molotov cocktails. Boulder Colorado is liberal infestation, so no one is surprised. pic.twitter.com/WhcBkNUmeW
— Jere_Memez (@Jere_Memez) June 1, 2025
घटना को लेकर एफबीआई के उप निदेशक डैन बोनजिनो ने कहा, “प्रारंभिक साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार यह मामला वैचारिक रूप से प्रेरित आतंकवाद का लगता है। फिलहाल जाँच जारी है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।”