पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गुरुवार (21 नवम्बर, 2024) को हुए एक आतंकी हमले में में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। हमले में 30 से अधिक लोग घायल हैं। यह हमला खैबर के कुर्रम इलाके में हुआ। इलाके का निशाना आम लोगों की सवारी गाड़ियों का एक काफिला बना।
इस काफिले में सवारियाँ ले जा रही कई वैन थीं। इस पर आतंकियों ने आसपास की पहाड़ियों से गोलियाँ बरसाईं। मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है। घायलों को इलाज के लिए पेशावर और बाकी जगह भेजा गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।
Highly graphic & heartbreaking
— Riaz Ali Turi (@RiazToori) November 21, 2024
Parachinar is bleeding. For years, the Shia community in Parachinar, Pakistan, has been under attack—thousands killed. Today, while travelling in a convoy, we were ambushed by terrorists in broad daylight in Lower Kurram. The firing lasted over an… pic.twitter.com/50SxcTVruQ
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हमले की जद में आने वाले लोग शिया समुदाय से थे जबकि हमलावर आतकी सुन्नी मुस्लिम थे। हालाँकि, इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पाकिस्तान में यह 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला है।
इससे पहले बुधवार (20 नवम्बर, 2024) को एक फिदायीन हमले में 12 फौजियों की मौत हो गई थी। ताजे हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हमले का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर जताया जा रहा है।