Sunday, March 23, 2025

पाकिस्तान में आतंकी हमले में 38 की मौत, पहाड़ों के ऊपर से गाड़ियों पर बरसाईं गोलियाँ: दावा- सारे मृतक शिया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गुरुवार (21 नवम्बर, 2024) को हुए एक आतंकी हमले में में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। हमले में 30 से अधिक लोग घायल हैं। यह हमला खैबर के कुर्रम इलाके में हुआ। इलाके का निशाना आम लोगों की सवारी गाड़ियों का एक काफिला बना।

इस काफिले में सवारियाँ ले जा रही कई वैन थीं। इस पर आतंकियों ने आसपास की पहाड़ियों से गोलियाँ बरसाईं। मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है। घायलों को इलाज के लिए पेशावर और बाकी जगह भेजा गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हमले की जद में आने वाले लोग शिया समुदाय से थे जबकि हमलावर आतकी सुन्नी मुस्लिम थे। हालाँकि, इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पाकिस्तान में यह 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला है।

इससे पहले बुधवार (20 नवम्बर, 2024) को एक फिदायीन हमले में 12 फौजियों की मौत हो गई थी। ताजे हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हमले का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर जताया जा रहा है।