जम्मू-कश्मीर में फिर से गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला हुआ है। इस बार ये अटैक बड़गाम के मजहामा गाँव में सहारनपुर के दो लोगों पर हुआ। पीड़ितों की पहचान सुफियान और उस्मान के तौर पर हुई है। ये दोनों मजदूर जल जीवन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।
घटना की जानकारी होने के बाद से सुरक्षाबल पूरे इलाके के घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं, दोनों घायलों का हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाज जारी है।
🚨 Terrorist attack and shot two non-Kashmiri youths in #Majhama village of #Budgam, both are residents of UP and are the employees of Jal Jeevan Project
— Political Quest (@PoliticalQuestX) November 1, 2024
The injured have been identified as Sufiyan and Usman.#TerroristAttack #Kashmir #JammuAndKashmir pic.twitter.com/tRn7X74sU3
यह हमला पिछले 12 दिनों में जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरी लोगों पर होने वाला दूसरा हमला है। इससे पहले, 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले में आतंकियों ने सात लोगों की हत्या की थी, जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल था।