OpIndia is hiring! click to know more
Thursday, April 10, 2025

चिदंबरम ने आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय कॉन्ग्रेस पार्टी को दी, कहा- UPA की कूटनीति और कानूनी कार्यवाही का हुआ असर

कॉन्ग्रेस की अगुवाई वाली UPA सरकार को सत्ता से बाहर हुए 11 साल हो गए हैं, लेकिन पार्टी अभी भी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के हर काम का श्रेय ले रही है। पीएम मोदी के प्रयासों के बाद यूपीए के शासनकाल में हुए 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपित तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अब इस प्रत्यर्पण का श्रेय भी कॉन्ग्रेस ले रही है।

कॉन्ग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने इस प्रत्यर्पण का श्रेय कॉन्ग्रेस को दिया है। पी. चिदंबरम ने कहा कि 26/11 के आरोपितों का प्रत्यर्पण साल 2009 में शुरू की गई कूटनीति, कानूनी कार्यवाही और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार इस प्रत्यर्पण का अनुचित श्रेय ले रही है। बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को बर्बर आतंकवादी हमला किया गया था।

हमले के समय समय केंद्र और महाराष्ट्र, दोनों जगह कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए एवं महा अघाड़ी की सरकार थी। आतंकवादी हमलों में भूमिका के बावजूद तत्कालीन सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया था। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की हाल ही में हुई बैठक के दौरान आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अंतिम रूप दिया गया था।