Saturday, March 15, 2025

PM मोदी के विमान पर होगा आतंकी हमला, मुंबई पुलिस को आया कॉल: फोन करने वाला गिरफ्तार, बताया जा रहा ‘मानसिक बीमार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरक्राफ्ट पर आतंकी हमले की चेतावनी मिली है। दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके कहा कि पीएम मोदी के जहाज पर आतंकी हमला कर सकते हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अन्य एजेंसियों को अलर्ट करते हुए कॉल करने वाले का पता लगाने लगी। आखिरकार बुधवार (12 फरवरी 2025) को पुलिस ने चेंबूर से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार है। पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। बुधवार को उनकी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि नवंबर 2024 में भी पुलिस के पास ऐसा ही कॉल आया था। इस मामले में पुलिस ने 34 साल की महिला को एक हिरासत में लिया था। महिला मानसिक रूप से अस्थिर थी। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था।