Sunday, March 2, 2025

टेस्ला ने शुरू की भारत में हायरिंग: एलन मस्क-PM मोदी की मुलाकात के बाद फैसला, Link पर क्लिक कर आप भी कर सकते हैं Apply

मशहूर ईवी कंपनी टेस्ला ने भारत में आधिकारिक रूप से भर्ती शुरू कर दी है, जो संकेत देता है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है। यह फैसला टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद आया है।

टेस्ला ने सोमवार (17 फरवरी 2025) को अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर 13 नई नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किए। इनमें मुंबई और दिल्ली के लिए सर्विस टेक्नीशियन और सलाहकार सहित कई भूमिकाएँ शामिल हैं। वहीं, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट जैसे पद विशेष रूप से मुंबई के लिए उपलब्ध हैं।

भारत और टेस्ला के बीच बातचीत लंबे समय से चल रही थी, लेकिन ऊँचे आयात शुल्क के कारण टेस्ला ने अब तक निवेश नहीं किया था। हाल ही में भारत ने $40,000 से अधिक कीमत की हाई-एंड कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे टेस्ला को बड़ा लाभ मिलेगा।