Monday, March 31, 2025

‘द हिंदू’ के फ्रॉड पत्रकार को जमानत देने से गुजरात कोर्ट का इनकार, GST की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है महेश लांगा

गुजरात की एक अदालत ने द हिन्दू के पत्रकार महेश लांगा को जमानत देने से इनकार कर दिया है। महेश लांगा GST की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं। कोर्ट ने कहा है कि लांगा लगातार इस धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं और इसीलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

महेश लांगा को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन पर ₹44 करोड़ की GST गड़बड़ी करने का आरोप है इससे देश का नुकसान हुआ है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि लांगा को जमानत दी गई तो सबूतों से छेड़छाड़ भी हो सकती है।

गौरतलब है कि द हिन्दू के पत्रकार महेश लांगा को 7 अक्टूबर, 2024 को गुजरात पुलिस ने GST गड़बड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उन पर तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हाल ही में लांगा पर एक व्यापारी ने ₹28 लाख कि ठगी का आरोप लगाया है।