Tuesday, March 25, 2025

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तराखंड में किया गया टैक्स फ्री, विक्रांत मेसी ने जताया CM पुष्कर सिंह धामी का आभार, लोगों से की फिल्म देखने की अपील

गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को उत्तराखंड में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मेसी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए उत्तराखंड के लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे शनिवार को 70.97% की बढ़त दर्ज की गई, जो पहले शनिवार से बेहतर है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में फिल्म को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे हफ्ते की कमाई शुक्रवार को ₹1.55 करोड़ और शनिवार को ₹2.65 करोड़ रही। कुल भारतीय कारोबार अब तक ₹16.36 करोड़ है। फिल्म के दूसरे रविवार को और अधिक कलेक्शन की उम्मीद है