Monday, July 14, 2025

कर्नाटक में रिलीज होगी फिल्म ‘ठग लाइफ’, सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद कॉन्ग्रेस सरकार ने किया सुरक्षा का वादा: कमल हासन की ‘तमिल से जन्मी कन्नड़’ टिप्पणी पर चल रहा विवाद

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ अब कर्नाटक में रिलीज हो सकेगी। कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा देगी।

सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ किया कि अगर कोई फिल्म रोकने की धमकी देता है, तो सरकार उन पर कार्रवाई करे। पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई थी क्योंकि विरोध प्रदर्शनों के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।

कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने कमल हासन की कुछ विवादित टिप्पणियों के चलते फिल्म का विरोध किया था। इसके बाद, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कमल हासन के माफी माँगने तक फिल्म न दिखाने का ऐलान किया था।

एक याचिका के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा। अब सरकार के भरोसे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका बंद कर दी है।