Sunday, June 15, 2025

न शालिग्राम भगवान का सिंहासन छोड़ा, न 11 किलो वाला पीतल का घंटा… कन्नौज के 2 मंदिरों में हुई चोरी, हल्ले के बाद पुलिस ने शुरू की जाँच

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिकापुर गाँव में चोरों ने दो मंदिरों में चोरी की है। भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने नीलकंठ महादेव मंदिर से 11 किलोग्राम का पीतल का घंटा, शालिग्राम भगवान का सिंहासन और तांबे के बर्तन चुरा लिए। वहीं, गाँव के काली देवी मंदिर से चोर पीतल के सभी घंटे उठा ले गए। पुलिस ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी है।

चार दिन पहले ही जिले के छिबरामऊ के तीन मंदिरों में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने सौरिख रोड की माँ कालिका देवी मंदिर, बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर और अकबरपुर गाँव में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में चोरी की थी। इस दौरान देवी माँ की आँखें भी निकाल ले गए थे। इसके अलावा दान पात्र तोड़कर नकदी, जेवरात एवं अन्य कीमती सामान सहित लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ले गए थे।