उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद चोरी करने का मामला सामने आया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चेयरमैन वाली गली में स्थित मस्जिद। है। यहाँ सुबह की नमाज पढ़ने के लिए एक शख्स आया। उसने मस्जिद परिसर में बकायदा वजू किया, टोपी पहनी और फिर नमाज पढ़ी। इसके बाद जब मस्जिद खाली हो गई तो उस शख्स ने अपना काम शुरू कर दिया।
उसने मस्जिद में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान एक थैले में रखा और वहाँ से फरार हो गया। नमाज के बाद मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने जब सामान चेक किया तो माइक, एम्पलिफायर, स्टेबलाइजर आदि कई चीजें उसे गायब मिलीं। इमाम ने इसकी जानकारी मस्जिद कमिटी को दी। इसकी बाद थाने में इसकी तहरीर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी जाँच की तो चोरी करने का वीडियो सामने आया है। इस मस्जिद में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है।