अमेरिका में नए साल पर 24 घंटे में तीसरा बड़ा अटैक हुआ है। ये अटैक न्यूयॉर्क के क्वींस के अजमूरा नाइट क्लब में बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ। हमलावर ने क्लब में घुसकर लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना में कम से कम 13 लोगों के लोगों के घायल होने की सूचना है लेकिन उनकी स्थिति कैसी है ये भी नहीं पता चला है।
MASS SHOOTING IN NYC: At least 13 victims shot at the Amazura Night Club located at 91-12 144th Pl, Jamaica, Queens. Massive crime scene set up. Unknown conditon of the victims. pic.twitter.com/HDXGhA3HJo
— Breaking911 (@Breaking911) January 2, 2025
इससे पहले अमेरिका के लुसियाना में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर आतंकी हमला हुआ था। हमला करने वाले शमशुद्दीन जब्बार ने मिनी ट्रक को भीड़ में घुसा दिया और लोगों को कुचल दिया। इसके बाद उसने गोलीबारी भी की। हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 घायल हैं। इसके अलावा अमेरिका के होनोलूलू में एक विस्फोट की घटना हुई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।