Tuesday, March 25, 2025

अमेरिका के नाइट क्लब में चली अब ताबड़तोड़ गोलियाँ, 13 घायल: नए साल में 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला

अमेरिका में नए साल पर 24 घंटे में तीसरा बड़ा अटैक हुआ है। ये अटैक न्यूयॉर्क के क्वींस के अजमूरा नाइट क्लब में बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ। हमलावर ने क्लब में घुसकर लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना में कम से कम 13 लोगों के लोगों के घायल होने की सूचना है लेकिन उनकी स्थिति कैसी है ये भी नहीं पता चला है।

इससे पहले अमेरिका के लुसियाना में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर आतंकी हमला हुआ था। हमला करने वाले शमशुद्दीन जब्बार ने मिनी ट्रक को भीड़ में घुसा दिया और लोगों को कुचल दिया। इसके बाद उसने गोलीबारी भी की। हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 घायल हैं। इसके अलावा अमेरिका के होनोलूलू में एक विस्फोट की घटना हुई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।