पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया भारतीय पारी के 23वें ओवर में 26 रन बनाकर खेल रहे केएल राहुल को थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।
घटना तब हुई जब गेंद राहुल के बल्ले के पास से गुज़री और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच पकड़ लिया। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेकर दावा किया कि बल्ले का किनारा लगा था।
रिव्यू में स्निको पर हल्का स्पाइक दिखा, जिससे यह संकेत मिला कि गेंद बल्ले को छू सकती है। लेकिन फ्रंट-ऑन एंगल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आवाज बल्ले से आई थी या पैड से। इसके बावजूद, थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया, जिसे राहुल ने बेहद नाराज़गी के साथ स्वीकार किया। उन्होंने चलते समय अंपायर से असहमति जताई और सिर हिलाते हुए पवेलियन लौटे।
"His pad and bat are not together at that point in time as the ball passes.
— 7Cricket (@7Cricket) November 22, 2024
"It's (bat hitting pad) after, in fact, the ball passes the edge. Does Snicko pick up the sound of the bat hitting the pad?
"We're assuming (Snicko) may be the outside edge of the bat but that may not… pic.twitter.com/hvG0AF9rdo
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फैसले की जमकर आलोचना की। कई लोगों ने इसे “मजाक” और “पक्षपाती अंपायरिंग” करार दिया। रॉबिन उथप्पा ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
What the F@&* is this decision???? This is a joke! #BGT2025
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) November 22, 2024
मुरली कार्तिक ने भी अंपायरिंग पर गुस्सा उतारा।
Am still trying to figure this…the claim was we have million cameras when the test match started & just when u need the other cameras they are conveniently unavailable for KL's decision..it was such a big spike for maybe a feather if there was any… surprising #justsaying
— Kartik Murali (@kartikmurali) November 22, 2024
हर्षा भोगले ने कहा कि जब फ्रंट-ऑन एंगल से कुछ साबित नहीं हो पाया तो बल्लेबाज के एल राहुल को संदेह का लाभ मिलना चाहिए था।
You don't have to rush a decision when you have so many angles to review. Especially if you are overturning the on-field umpire's call.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 22, 2024
आकाश चोपड़ा ने भी इस डिसमिसल पर सवाल उठाए।
Front on angle not available at the time of interception??? 😳
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 22, 2024
On-field umpire’s decision not-out. Was there conclusive evidence to overturn the decision? Bat hit the pad for sure…visible confirmation…then why not two spikes on the Ultra-Edge? Ridiculous umpiring from the box…
राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम की स्थिति और खराब हो गई। टीम ने 47 रन पर 4 विकेट गँवा दिए थे, जिसमें स्टार्क और हेज़लवुड ने शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। राहुल ने 74 गेंदों का सामना कर तीन चौकों के साथ संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन इस विवादित फैसले ने उनकी पारी को खत्म कर दिया। अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मुश्किल स्थिति से कैसे उभरती है।