Tuesday, March 18, 2025

आउट नहीं थे KL राहुल, ‘अंपायरिंग’ के कारण पवेलियन लौटना पड़ा?: विवादित तरीके से आउट देने पर भड़के लोग, देखिए Video

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया भारतीय पारी के 23वें ओवर में 26 रन बनाकर खेल रहे केएल राहुल को थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।

घटना तब हुई जब गेंद राहुल के बल्ले के पास से गुज़री और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच पकड़ लिया। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेकर दावा किया कि बल्ले का किनारा लगा था।

रिव्यू में स्निको पर हल्का स्पाइक दिखा, जिससे यह संकेत मिला कि गेंद बल्ले को छू सकती है। लेकिन फ्रंट-ऑन एंगल में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आवाज बल्ले से आई थी या पैड से। इसके बावजूद, थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया, जिसे राहुल ने बेहद नाराज़गी के साथ स्वीकार किया। उन्होंने चलते समय अंपायर से असहमति जताई और सिर हिलाते हुए पवेलियन लौटे।

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फैसले की जमकर आलोचना की। कई लोगों ने इसे “मजाक” और “पक्षपाती अंपायरिंग” करार दिया। रॉबिन उथप्पा ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।

मुरली कार्तिक ने भी अंपायरिंग पर गुस्सा उतारा।

हर्षा भोगले ने कहा कि जब फ्रंट-ऑन एंगल से कुछ साबित नहीं हो पाया तो बल्लेबाज के एल राहुल को संदेह का लाभ मिलना चाहिए था।

आकाश चोपड़ा ने भी इस डिसमिसल पर सवाल उठाए।

राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम की स्थिति और खराब हो गई। टीम ने 47 रन पर 4 विकेट गँवा दिए थे, जिसमें स्टार्क और हेज़लवुड ने शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। राहुल ने 74 गेंदों का सामना कर तीन चौकों के साथ संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन इस विवादित फैसले ने उनकी पारी को खत्म कर दिया। अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मुश्किल स्थिति से कैसे उभरती है।