Tuesday, March 18, 2025

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, पीएम मोदी बोले- ‘जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा, वे संसद का काम रोकते हैं’

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर से देश को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिन्हें जनता बार-बार नकार चुकी है, वे संसद का काम रोकने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने नए सांसदों का जिक्र करते हुए कहा कि हुड़दंग की वजह से उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि देश की जनता समय आने पर जवाब देती है।

सत्र में सरकार ने 16 विधेयकों पर चर्चा की योजना बनाई है। इनमें पाँच नए विधेयक पेश किए जाएँगे और 11 विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक भी इनमें शामिल है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि संसद का यह सत्र विशेष है, क्योंकि हमारा संविधान 75वें साल में प्रवेश कर रहा है।